अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता: मेहरबान अली कैरानवी
इसे भी पढ़ें (Read Also): सड़क सुरक्षा साइकिल रैली के माध्यम से दिया सड़़क सुरक्षा प्रावधानों के पालन संदेश
कैराना। कोतवाली पुलिस ने ‘ऑपरेशन सवेरा’ के तहत कार्यवाही करते हुए एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 507 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पकड़ी गई स्मैक की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये बताई गई है।
शुक्रवार को डीआईजी सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में पुलिस की ओर से परिक्षेत्र के अंतर्गत मादक पदार्थों, नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सवेरा:नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर’ चलाया गया, जिसके तहत कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान भूरा-बराला मार्ग पर स्थित पुलिया के पास से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम व पता मनव्वर निवासी ग्राम गोगवान बताया। आरोपी के कब्जे से 507 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़ी गई स्मैक की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये बताई गई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/21 के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है।

