कामां नही कामवन चाहिए ,कामवन के लिए सैनी समाज ने सौपा ज्ञापन*
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): नौनिहालों ने स्कूल चलो के नारों सहित लोकतंत्र के महापर्व पर वोट देने के लिए किया प्रेरित
कामां – डीग जिले के कस्बा कामां की सैनी समाज कल्याण परिषद कामवन एवं समस्त सैनी समाज द्वारा कामां को मूल स्वरूप कामवन के रूप में पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया।
सैनी समाज कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष अशोक सैनी सरपंच एवं महामंत्री दौलत राम सैनी ने बताया कि ब्रज क्षेत्र की धार्मिक, पौराणिक ,ऐतिहासिक एवं ब्रजमंडल की सांस्कृतिक नगरी , भगवान कृष्ण की क्रीड़ास्थली कामवन जो अपभ्रंश होते-होते कामां हो गया । शास्त्र संमत और ब्रज परंपरा के अनुसार कामवन अति प्राचीन पौराणिक नाम है और इस क्षेत्र को धार्मिक क्षेत्र में कामवन के नाम से ही जाना और पहचाना जाता है। ब्रज मण्डल में पंचम वन आदि वृंदावन कामवन के नाम से इसकी पहचान है। कामवन क्षेत्र में रहने वाला प्रत्येक नागरिक कामां को उसके मूल स्वरूप कामवन के रूप में ही देखना चाहता है ।
अशोक सैनी सरपंच जिलाध्यक्ष एवं संरक्षक सर्वेश कुमार सैनी, वीर सिंह सैनी के नेतृत्व में उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने कामां को कामवन नाम करने की अपील करते हुए ज्ञापन कामां एसडीएम को सौपा। ज्ञापन ज्ञापन देते समय मदनलाल सैनी करमुका ,सोनू सैनी, महेंद्र सैनी, सुरेश सैनी ,हजारीलाल सैनी, वीर सिंह जिला उपाध्यक्ष, दौलत राम ,विश्राम सैनी, गिर्राज प्रसाद सैनी पूनम सैनी ,गीता सैनी ,लालाराम सैनी पूर्व पार्षद, राजू सिंह, राजू सैनी कंठी वाले , धर्मवीर ,खुशीराम सैनी ,चितवन सैनी, छैल बिहारी सैनी, सुरेश सैनी,सुनील सैनी ,अर्जुन सैनी थान सिंह सैनी, मोतीलाल सैनी, गैंदी लाल सैनी अध्यापक,प्रेमचंद सैनी अध्यापक,पूरन सैनी सहित सैकड़ो समाज बंधु उपस्थित रहे।

