पोस्टमार्टम में देरी ,मृतक के भड़के परिजन, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
संवाददाता धुर्व अग्रवाल भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): एक ओर भालू दूसरे ओर हाथी का अड्डा, एक ओर खाई दूसरी ओर गड्ढा
भरतपुर – चिकसाना थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम में देरी को लेकर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। मृतक के परिजन सुबह 9 बजे से आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में पुलिस का इंतजार करते रहे, लेकिन साढ़े तीन से चार घंटे बाद पुलिसकर्मी पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। मृतक हरेंद्र सिंह (32) की बुधवार रात करीब 8 बजे स्कूटी से जाते समय सांड से टक्कर हो गई थी। पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस समय पर पोस्टमार्टम करवाने नहीं पहुंची और उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी भी नहीं दी गई। पुलिस का कहना है कि एसपी ऑफिस में क्राइम मीटिंग चलने के कारण देरी हुई। वहीं परिजनों ने मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया है।

