खेत में कार्य करने वाले किसान की जहरीले कीड़े काटने से मौत
संवाददाता धुर्व अग्रवाल भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): मैजिक बस एवं हंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र में क्रॉसवर्ड डे के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन
भरतपुर – नदबई थाना क्षेत्र के गांव भदीरा में खेत पर कृषि कार्य के दौरान जहरीले कीड़े के काटने से एक किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को कब्जे में लेकर राजकीय जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार, भदीरा निवासी माणिक (45) पुत्र शोभाराम रात के समय अपने खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान खेत में किसी जहरीले कीड़े ने उसे काट लिया, जिससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह अचेत होकर खेत में गिर पड़ा। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसे बुलाने खेत पर पहुंचे, जहां वह अचेत अवस्था में मिला। परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए राजकीय जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर नदबई थाना पुलिस अस्पताल पहुंची, आवश्यक कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

