4 साइबर बदमाशो को किया गिरफ्तार, 1 बाल अपचारी को किया डिटेन
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर आज इन ग्रामों में लगाए जाएगें
डीग – डीग जिले की नगर पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठग गैंग का पर्दाफाश किया है। इसके तहत 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 1 बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया है। यह कार्रवाई एसपी ओमप्रकाश मीना के निर्देशन में ‘ऑपरेशन एंटीवायरस’ अभियान के तहत की गई। पुलिस साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लियाकत पुत्र अब्दुल निवासी जगडका, रिजवान पुत्र जमील निवासी जगडका, रोबदीन उर्फ रोबिन पुत्र इस्लाम निवासी रोजकी और अमित पुत्र योगेश जाटव निवासी टुंदावल के रूप में हुई है। थानाधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी साइबर ठगों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।

