सीकर :- सीकर में प्लास्टिक पर्यावरण संरक्षण अभियान एवं मिशन लाइफ के तहत प्रतिबंधित प्लास्टिक और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, सीकर और नगर परिषद सीकर की संयुक्त टीम ने जयपुर रोड स्थित विभिन्न गोदामों और दुकानों पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान कुल 1770 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग और सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया, वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 33 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
यह कार्रवाई राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप तथा जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुई। अभियान में क्षेत्रीय अधिकारी सविता, राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी, प्रवर्तन दस्ता, सहायक कर्मचारी सुरेश निठारवाल, कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता ओजस्व कड़वासरा, सूचना सहायक कुलदीप सिंह खीचड़ सहित मंडल और नगर परिषद के अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें (Read Also): रूपईडीहा: आम आदमी पार्टी की बैठक संपन्न
अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग, भंडारण और वितरण पर प्रभावी रोक लगाना तथा आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ने स्पष्ट किया कि सीकर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे पॉलीथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें तथा कपड़े या अन्य पर्यावरण अनुकूल थैलों का उपयोग करें।

