Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

किसानों का असंगठित होना ही उसके शोषण का कारण – जिलाध्यक्ष

अतुल्य भारत चेतना,
शहजाद वेग

टीकमगढ़: तहसील- मोहनगढ़, दिगौड़ा के ग्राम खरोई की मासिक बैठक माता मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवमोहन गिरि ने की बैठक में सर्वप्रथम युवा वाहिनी प्रमुख राकेश सिंह घोष ने ग्राम समिति गीत से की इसके बाद भगवान बलराम, भारत माता व दंतोपंत ठेंगड़ी का पूजन किया गया कार्यक्रम का संचालन राघवेंद्र सिंह जी ने करते हुए कहा कि हमें हर गांव की ग्राम समिति की बैठक हर माह करना है ग्राम समिति अध्यक्ष अमर सिंह घोष ने कहा कि ग्राम खरोई हर माह 15 तारीख को अपनी ग्राम समिति की बैठक अनिवार्य रूप से करती आ रही है जिससे हमारा संगठन मजबूत हो रहा है। जिला युवा वाहिनी प्रमुख राकेश सिंह घोष ने सभी को भारतीय किसान संघ द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला । इसके बाद जिला कोषाध्यक्ष अवधेश गिरि गोस्वामी ने सभी को ग्राम समिति व संगठन विस्तार की जानकारी दी अंत में जिला अध्यक्ष शिवमोहन गिरि ने सभी को बताया कि हमें संगठित होना क्यों आवश्यक है ? आज सभी का अपना अपना संगठन है चाहे वे अधिकारी होना या जाति बिरादरी आज किसान ही है जो विभक्त है इसलिए उसका शोषण हो रहा है। आज भारतीय किसान संघ लगातार किसानों के बीच में जा जाकर उन्हें जागृत कर उनकी उपयोगिता को बता रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा सभी अपने-अपने स्तर पर संगठित हो जाए जिससे उनकी समस्याओं का निराकरण जल्द हो सके। भारतीय किसान संघ चाहता है कि हमारे जिले टीकमगढ़ में सभी ग्राम की ग्राम समितियां बन जाए और सभी जैविक खेती की ओर अग्रसर होना होगा आज समय की भी यही आवश्यकता है कि हम जैविक खेती अपनाएं और स्वस्थ रहें हमारा किसान स्वस्थ रहेगा तो एक स्वस्थ समाज स्वस्थ प्रदेश और स्वस्थ देश का निर्माण कर सकता है इसके बाद तहसील कार्यकारिणी सदस्य हर प्रसाद चढ़ार की अनुशंसा पर बलराम यादव को पूनौल ग्राम समिति का अध्यक्ष, बैजनाथ पाल को ग्राम समिति सदस्य, पुष्पेंद्र राजपूत को ग्राम समिति सदस्य बनाया गया। इस बैठक में तहसील प्रचार प्रसार प्रमुख रंजीत सिंह घोष, किशोरी लाल अहिरवार घनश्याम झा, शिवदयाल अहिरवार, सरमन चढ़ार, चिन्ना अहिरवार, हरिश्चंद्र घोष, नीलू रजक, ठाकुरदास यादव, चंद्रभान घोष, बारेलाल चढ़ार, बृषभान सिंह घोष, विंदू अहिरवार सहित कई किसान मौजूद रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text