Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

कविता यात्रा के प्रथम स्थापना दिवस पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

कविता यात्रा के प्रथम स्थापना दिवस पर आंचलिक कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन 

रतनपुर, सांस्कृतिक नगरी रतनपुर के साहित्यिक मंच कविता यात्रा के प्रथम स्थापना दिवस पर नाद ब्रह्म संगीत विद्यालय महामाया पारा रतनपुर में आंचलिक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बिलासपुर के प्रसिद्ध साहित्यकार श्री विजय तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व डिप्टी कमिश्नर वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार श्री अमृतलाल पाठक ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में फिल्मकार कवि एवं गीतकार डाक्टर सुनील दत्त मिश्रा एवं प्रतिष्ठित सजलकार श्री मयंक मणी दुबे जी थे।

विद्या दायिनी मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कवि सम्मेलन प्रारंभ हुआ। संगीत विद्यालय के संचालक श्री जनक राम साहू ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया तत्पश्चात समिति के सदस्यों के द्वारा अतिथियों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के संचालन में एक अभिनव प्रयोग करते हुए संचालक ब्रजेश श्रीवास्तव ने प्रथम कवि के रूप में मुख्य अतिथि श्री विजय तिवारी को कविता पाठ के लिए आमंत्रित किया। श्री तिवारी जी ने अपनी गीत रचना से उपस्थित साहित्यकारों एवं श्रोताओं का मन मोह लिया सभी ने मंत्रमुग्ध होकर उनकी रचनाओं का आनंद लिया और दिल से सराहना की। तत्पश्चात् कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अमृतलाल पाठक की सजल एवं सवैया छंदों की विशेष शैली में प्रस्तुति ने श्रोता समाज को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। विशिष्ट अतिथि सजलकार श्री मयंक मणी दुबे ने अपनी उत्कृष्ट भाव भाव युक्त सजल से साहित्यकारों एवं श्रोताओं के दिलों में विशेष छाप छोड़ी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डाक्टर सुनील दत्त मिश्रा के गीतों को भी श्रोताओं ने खूब सराहा। कटघोरा से पधारे कवि देवव्रत कुर्रे ने भी शानदार प्रस्तुति दी। तत्पश्चात बिलासपुर के वरिष्ठ कवि दिनेश तिवारी, मदन सिंह ठाकुर, मल्हार के कवि दीलिप पांडेय, रतनपुर के वरिष्ठ कवि काशीराम साहू, जनक राम साहू, डाक्टर राजेन्द्र वर्मा, प्रमोद कश्यप, रामरतन भारद्वाज, रामानंद यादव, दिनेश पांडेय, शिवकुमार धीवर , पुष्पा तिवारी, हेमंत सिंह एवं ब्रजेश श्रीवास्तव के गीतों , ग़ज़लों एवं छत्तीसगढ़ी रचनाओं ने श्रोता समाज को खूब गुदगुदाया।

इस सम्मेलन के दौरान नाद ब्रह्म संगीत विद्यालय से शास्त्रीय संगीत की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले हाई कोर्ट बिलासपुर के अधिवक्ता संजीव अग्रवाल एवं एक अन्य परीक्षार्थी को मुख्य अतिथि श्री विजय तिवारी के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में फिल्मकार एवं गीतकार डाक्टर सुनील दत्त मिश्रा के एक फिल्म के गीत का अतिथियों ने विमोचन किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश श्रीवास्तव एवं आभार प्रदर्शन जनक राम साहू ने किया।

संवाददाता – प्रमोद कश्यप

Author Photo

प्रमोद कश्यप

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text