Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

टीकमगढ़ बनी विजेता : स्वर्गीय नन्हेलाल विश्वकर्मा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल

अतुल्य भारत चेतना संवाददाता : धर्मेंद्र सिंह लोधी

टीकमगढ़ : खरगापुर के निकट ग्राम चौबारा में आयोजित स्वर्गीय श्री नन्हेलाल विश्वकर्मा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के 13वें संस्करण का फाइनल मुकाबला शनिवार को टीकमगढ़ और ललितपुर टीमों के बीच खेला गया।

टीकमगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ललितपुर ने निर्धारित 16 ओवरों में 9 विकेट खोकर 175 रन बनाए।

जवाब में उतरी टीकमगढ़ टीम ने मात्र 11 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच का खिताब टीकमगढ़ के बल्लेबाज सक्षम को मिला, जिन्होंने 90 रनों की शानदार पारी खेली। पूरे टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज ललितपुर के ऑलराउंडर नाज मोहम्मद खान रहे, जिन्होंने 195 रन बनाए और कई विकेट भी लिए।

विजेता टीम टीकमगढ़ को 51,000 रुपये नकद एवं शील्ड प्रदान की गई, जबकि उपविजेता ललितपुर को 21,000 रुपये नकद एवं शील्ड से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथियों में शामिल रहे :

  • श्रीमती सरोज राजपूत (जिलाध्यक्ष, भाजपा टीकमगढ़)
  • डॉ. पूरन लाल लोधी (जिला महामंत्री, भाजपा टीकमगढ़)
  • अमित जैन (मंडल अध्यक्ष, भाजपा खरगापुर)
  • ललित विश्वकर्मा (अपर सचिव, भोपाल)
  • श्री मिथलेश विश्वकर्मा (मुख्य प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक)
  • महेंद्र राजपूत (मंडल प्रतिनिधि, भाजपा खरगापुर)
  • ओ.पी. दुबे (पूर्व SDO, RES)
  • अंबर शिकरवार (थाना प्रभारी, खरगापुर)
  • जसवेंद्र प्रताप सिंह बड़ौ (रजऊ राजा, किला खरगापुर)
  • श्री सुरेश यादव (एसएलसी ग्रुप एवं प्रदेश सचिव, यादव महासभा मध्यप्रदेश)
  • श्री कु. रवि सिंह बुंदेला (सरपंच, गुना)

इसके अलावा पिछड़ा वर्ग राज्य सेवा पुरस्कार से सम्मानित श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, क्रिकेट क्लब समिति चौबारा के सचिव प्रमोद विश्वकर्मा एवं अध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे।

अंपायर : मनोज विश्वकर्मा, कल्लू विश्वकर्मा, सूर्यप्रताप सिंह गौर, नरेंद्र राजा, नरेंद्र सिंह बुंदेला (छोटे राजा)। कमेंटेटर : मोहम्मद चाँद खान, विजय विश्वकर्मा, ऋषभ यादव, रामनरेश यादव, मुकेश राज। स्कोरिंग : बाबूलाल कुशवाहा, संजय विश्वकर्मा।

आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी इस रोमांचक फाइनल को देखने पहुंचे और विजेता टीम का जोरदार स्वागत किया।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text