Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

ओबीसी महासभा के नेतृत्व में टीकमगढ़ में प्रदेशव्यापी ज्ञापन प्रदर्शन

अतुल्य भारत चेतना ( संवाददाता: धर्मेंद्र सिंह लोधी)

टीकमगढ़। ओबीसी महासभा जिला इकाई टीकमगढ़ के नेतृत्व में ओबीसी, एससी और एसटी वर्गों के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को ज्ञापन प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन तथा प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मुख्य मांग ओबीसी आरक्षण के 13 प्रतिशत होल्ड को तत्काल हटाकर रुकी हुई नियुक्तियों को शुरू करने की थी। बैकलॉग पदों पर शीघ्र भर्ती, जिले में किसानों को पर्याप्त बिजली और खाद की आपूर्ति, बड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने तथा शहर के व्यस्त चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई।

इसके अलावा, बिजली विभाग की लापरवाही से हुई एक व्यक्ति की मौत और खाद की लाइन में जमुना कुशवाहा की मौत पर परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई। ग्राम पंचायत जसवन्तनगर में पदस्थ पूर्व रोजगार सहायक चंद्रभान लोधी की सड़क दुर्घटना में मौत पर उनके पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग भी शामिल रही।

ज्ञापन के दौरान जिला प्रभारी रविंद्र सिंह लोधी ने आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ हुई कार्रवाई को एकपक्षीय बताया। उन्होंने कहा कि यदि जगद्गुरु रामभद्राचार्य और धीरेंद्र शास्त्री के महिलाओं से संबंधित बयानों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो संतोष वर्मा का विरोध करने वालों को सड़कों पर उतरना चाहिए। हम उनके साथ हैं।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के लोग शामिल हुए। मुख्य रूप से ओबीसी महासभा जिलाध्यक्ष उत्तम भाई नापित, प्रदेश सचिव सीताराम राजपूत, जिला प्रभारी रविंद्र सिंह लोधी, अजाक्स जिलाध्यक्ष बीपी अहिरवार, संभागीय अध्यक्ष बलिराम अहिरवार, संजू चौधरी, ह्रदेश कुशवाहा (जिला पंचायत सदस्य), रोहित चौधरी, अखिलेश यादव, रवि विश्वकर्मा, रूपसिंह, गोवर्धन, एमडी वर्मा, भगवानदास बाबा जी, मनोहरलाल (जिला पंचायत सदस्य), हरदास, जितेंद्र अहिरवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text