संवाददाता- धुर्व अग्रवाल, भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): निर्माण कार्य सरकार द्वारा बनाए मानक के अनुरूप हों जिलाधिकारी
डीग – डीग जिले में साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पहाड़ी थाना पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 3 एंड्रॉयड मोबाइल, 4 फर्जी सिमकार्ड और एक महिंद्रा थार गाड़ी जब्त की है।
थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भोजाका-झंडीपुर लिंक रोड पर कुछ लोग महिंद्रा थार गाड़ी में बैठकर ठगी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर जाहिर पुत्र मुस्ताक (निवासी कनवाडी), साहिल पुत्र जमशेद (निवासी कठोल) और तारीफ पुत्र रफीक (निवासी अमीनाबाद, बिछोर, नूंह) को गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान उनके पास से तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन और चार फर्जी सिमकार्ड बरामद हुए। ठगी में इस्तेमाल की जा रही महिंद्रा थार गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया। पूछताछ में ठगों ने बताया कि उन्होंने यह थार गाड़ी ठगी के पैसों से ही खरीदी थी।
आरोपियों ने यह भी बताया कि वे लोकेशन बदलने के लिए थार गाड़ी का इस्तेमाल करते थे। वे जब्त किए गए मोबाइल फोन का उपयोग कर लोगों को पुराने सिक्के और नोट ऊंचे दामों पर बेचने तथा आईफोन मोबाइल सस्ते दामों में उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी करते थे।

