केली कुंज वृंदावन के सानिध्य में हो रहा है भव्य महा भंडारा
इसे भी पढ़ें (Read Also): नवरात्रि के पावन पर्व के नौवें दिन शांता देवी के मंदिर श्रृंगीनारी धाम मे सुबह से ही श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता, मेला प्रशासन तथा पुलिसकर्मी रहे मुस्तैद, सुरक्षा व्यवस्था रही चाकचौबंद
पत्रकार – धुर्व अग्रवाल भरतपुर
कामां – कामां कामवन में आज परम पूज्य ब्रज के महान संत श्री प्रेमानंद जी महाराज केली कुंज बृंदावन के परम आशीर्वाद से ब्रज भूमि कामवन धाम में एक महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा ! प्राप्त जानकारी श्री राधावल्लभ मन्दिर कामवन के सेवायताधिकारी आशुतोष कौशिक नूनू ने बताया कि आज रविवार को भगवान श्री कृष्ण की लीला स्थली भोजन थाली कामवन पर महा प्रसाद भंडारे का आयोजन हो रहा है जिसमे कामां कामवन के हजारों बृजवासियों का भंडारा होना है ! आशुतोष कौशिक नूनू ने बताया कि इस महा प्रसाद भंडारे में ब्रज के अनेकों महान संत पधार रहे हैं ! नूनू कौशिक ने सभी धर्ममलंबीओ से आग्रह किया है कि महाप्रसादी में जरूर पधारें ! महा प्रसादी को अंतिम रूप दे दिया गया है
इस मौके पर सेवायताधिकारी आशुतोष कौशिक नूनू ,राकेश अग्रवाल, वनवारी सोनी, कैलाश गर्ग,घनश्याम गर्ग आदि श्रदालु रहे !उपस्तित !

