अतुल्य भारत चेतना
सूरज कुमार तिवारी
बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत नवीन व युवा मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 01 अप्रैल 2024 को प्रातः 07ः00 बजे से कलेक्ट्रेट से इन्दिरा स्टेडियम बहराइच तक ‘‘नवीन मतदाता मैराथन’’ का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्वः भगवान योगेश्वर का प्राकट्योत्सव
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 मे शत प्रतिशत नवीन व युवा मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महोदय मोनिका रानी के निर्देश पर आज कलेक्ट्रेट परिषद बहराइच से प्रातः 7:00 बजे से ”नवीन मतदाता मैराथन ”का आयोजन किया।

यह जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी(स्वीप)/मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर ने बताया कि नवीन मतदाता मैराथन का आयोजन आज कलेक्ट्रेट परिषद से होकर शहर के पानी टंकी चौराहे, पुलिस लाइन,अस्पताल चौराहा होते हुए शहर के इंदिरा स्टेडियम पर आकर संपन्न हुआ।


इस कार्यक्रम का स्लोगन रहा “पहले मतदान फिर जलपान”मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर ने नए युवा मतदाताओं को शपथ दिलाई।नए मतदाताओं से अपील की कि भारत में होने वाले सबसे बड़े महा पर्व में अपनी सहभागिता को सुरक्षित करें और मतदान जरूर करें।


समाज कल्याण विभाग के द्वारा कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं। छात्राओं ने भी नवीन मतदाता मैराथन प्रतियोगिता में भाग लिया।

इस मैराथन में मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर,उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा जी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त कुमार तिवारी जी,समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर वर्मा जी,व जिला प्रोविजन अधिकारी विनय सिंह जी उपस्थित रहे।
subscribe aur YouTube channel


