Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

सिद्धार्थनगर जिले में अन्य पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे नेता

अतुल्य भारत चेतना
सूरज गुप्ता

सिद्धार्थ नगर। जैसे-जैसे लोकसभा के मतदान की तिथि करीब आ रही है सिद्धार्थनगर जिले में अन्य पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है।

आज भाजपा जिला कार्यालय पर कुछ दिन पूर्व कांग्रेस के जिला स्तरीय नेता और प्रदेश कांग्रेस के पीसीसी सदस्य सच्चिदानंद पांडे का जिले में प्रथम आगमन पर स्वागत किया गया तो वहीं बसपा छोड़ कर आए युवा नेता और पूर्व नगरपालिका प्रत्याशी राकेशदत्त त्रिपाठी ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय सांसद जगदंबिका पाल भी मौजूद रहे।सैकड़ो की संख्या में अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे राकेश दत्त त्रिपाठी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी के कार्यशैली से बहुत प्रभावित है और वर्तमान में उनके द्वारा जो देश और प्रदेश दिनों दिन तरक्की कर रहा है उससे सारा जनमानस भाजपा की ओर टकटकी लगाए देख रहा है।

उन्होंने कहा कि इन्हीं नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है साथ ही उन्होंने वर्तमान भाजपा सांसद और घोषित प्रत्याशी जगदम्बिका पाल की भी तारीफ की और इनको दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने को सही ठहराते हुए उनकी जीत के लिए हर तरह की मदद और कोशिश करने का वादा किया।

बाईट-1-राकेशदत्त त्रिपाठी
(भाजपा की सदस्यता लेने वाले नेता)

जिले में अन्य पार्टियों को छोड़कर आने वाले दिग्गज नेताओं को लेकर जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि पिछले एक महीने में सिद्धार्थनगर जिले के कांग्रेस सपा बसपा के कई बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है

ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि वह दूसरे पार्टियों में घुटन महसूस कर रहे थे और भाजपा ही उन्हें ऐसी पार्टी लगी जो देश का विकास कर सकती है उन्होंने कहा कि आज हर तरफ भाजपा और राम का नाम गूंज रहा है उन्होंने कहा कि अभी अन्य दलों के काफी लोग अपनी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होंगे

बाईट-2- कन्हैया पासवान
(जिलाध्यक्ष-भाजपा)

subscribe aur YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text