Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

सरस्वती साइकिल योजना के तहत हायर सेकेंडरी स्कूल एड़का में छात्राओं को किया गया निःशुल्क साइकिल वितरण

अतुल्य भारत चेतना संवाददाता खुमेश यादव

नारायणपुर, 13 दिसम्बर 2025// छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एड़का में कक्षा 9वीं की 50 छात्राओं को निःशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम ने छात्राओं से पाठ्यक्रम, शिक्षण प्रक्रिया एवं आगामी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए और सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह योजना बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संतनाथ उसेंडी, जनपद पंचायत सदस्य मंगली कावड़े, उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति राजू दुग्गा, प्राचार्य जितेंद्र देवांगन, पंचायत प्रतिनिधि, वार्ड पंच चरण पांडे, प्रभु पाण्डे, भुवेक चंद चक्रधारी, परसूशोरी, सरिता कोर्राम सहित ग्रामवासी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Author Photo

खुमेश यादव

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text