*प्रेस विज्ञप्ति*
जनपद बहराइच
इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किया जाए : आनंद मोहन
पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन बहराइच में शुक्रवार परेड की ली गयी सलामी
सूरज कुमार तिवारी
संवाददाता बहराइच
*शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़
अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाया गया ड्रिल
आज दिनांक 12.12.2025 दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई, तत्पश्चात निरीक्षण किया गया । इस दौरान पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाया गया । परेड में पुलिस लाईन का पुलिस बल तथा विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मियों सहित प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षीगण सम्मिलित हुए ।
तत्पश्चात, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन के आदेश-कक्ष में सभी गार्द रजिस्टरों की जांच करते हुए गार्द की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
परेड में क्षेत्राधिकारी लाइन श्री नारायण दत्त मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक श्री भुवनेश्वर सिंह सहित प्रभारी आरटीसी आदि अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

