राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने एसडीएम पयागपुर को सौंपा ज्ञापन
अतुल्य भारत चेतना
रईस
बाबागंज। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षकों, शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की है। संगठन ने तर्क दिया कि अधिकांश बीएलओ ड्यूटी शिक्षकों पर ही डाली जा रही है, जबकि अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी इस कार्य में लगाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): राजस्थान प्रदेश के युवाओं और स्टार्टअप्स के लिए नये अवसरों का वेश्विक मंच तैयार Rajasthan DigiFest 4,5,6 जनवरी, 2026 जेईसीसी, जयपुर आपणो_अग्रणी_राजस्थान बढ़ता_राजस्थान_हमारा_राजस्थान
एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन
विशेश्वरगंज, पयागपुर तथा हुजूरपुर ब्लॉक के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी पयागपुर अश्वनी पांडेय को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र, विशेश्वरगंज ब्लॉक अध्यक्ष शरद शुक्ल, पयागपुर ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रकेश यादव, हुजूरपुर ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार मिश्र तथा जूनियर शिक्षक संघ पयागपुर के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
शिक्षकों की समस्याएँ रखीं सामने
संगठन ने कहा कि बीएलओ ड्यूटी के चलते शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को शिक्षण कार्य पर ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई हो रही है। विशेषकर जो शिक्षक व शिक्षिकाएँ किसी गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें जबरन बीएलओ कार्य में लगाया जाना उचित नहीं है। मांग की गई कि वास्तव में समस्याग्रस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं को उनके प्रार्थनापत्र के आधार पर ड्यूटी से मुक्त किया जाए और अन्य विभागों के कर्मचारियों को इस कार्य में सम्मिलित किया जाए।
इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर
प्रशासन की सकारात्मक पहल
ज्ञापन मिलने के बाद एसडीएम पयागपुर ने विकास खंड विशेश्वरगंज, पयागपुर एवं हुजूरपुर के खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वास्तविक समस्याग्रस्त शिक्षकों, शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के प्रार्थनापत्र पर विचार कर उन्हें बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की कार्रवाई की जाए।
इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
संगठन की उपस्थिती
इस अवसर पर शिव शंकर पाठक, पयागपुर ब्लॉक संरक्षक/जिला मंत्री राजेश कुमार मिश्र, महामंत्री अनिल कुमार सिंह, ब्लॉक कोषाध्यक्ष उमा शंकर शुक्ल, महामंत्री राजीव कुमार तिवारी सहित कई पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

