शहडोल – जन अभियान परिषद एवं ग्राम पंचायत तथा स्थानीय जन समुदाय के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बोरी बंधान का कार्य किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से संबद्ध नवांकुर संस्था सेक्टर-01 तथा जाह्नवी शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के द्वारा ग्राम पंचायत कतिरा के खुसरवाह में सिद्ध बाबा के पास नाले में बोरी बंधान किया गया। बोरी बंधान में विकासखंड समन्वयक श्री ऋत्विक दास मिश्रा, श्री पवन तिवारी, श्री क्रांति गुप्ता, श्री महेंद्र पाल, कार्तिकेय सोनी, श्री सूरज त्रिपाठी,श्री अमन त्रिपाठी, श्रीमती पार्वती सिंह सहित नवांकुर संस्था के सदस्य, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य, सीएमसीएलडीपी के छात्र तथा ग्रामवासियो ने श्रमदान कर जल संरक्षण का संदेश दिया। बोरी बंधान के माध्यम से खुसरवाह नाला में बहते हुए पानी को रोकने में सफलता मिली है, जिससे नाले में पानी का भराव बढ़ने लगा है इस पानी का उपयोग किसान अपनी फसल की सिंचाई के लिए कर सकेंगे, साथ ही पशु पक्षियों को भी पेयजल उपलब्ध होगा।
इसे भी पढ़ें (Read Also): नूपुर पांडेय का यूपी अंडर-15 टीम में हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

