शहडोल। जिले की जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत प्रशासनिक कसावट लाने और शासन की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाने के उद्देश्य से मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुधीर दिनकर लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को सीईओ सुधीर दिनकर एवं सहायक यंत्री प्रशांत लगरखा ने क्षेत्र का सघन निरीक्षण कर मैदानी हकीकत का गहन जायजा लिया।
लेदरा में शिक्षा और पोषण की गुणवत्ता पर सख्त नजर निरीक्षण की शुरुआत शासकीय माध्यमिक विद्यालय लेदरा से हुई। यहाँ सीईओ और एई ने कक्षाओं में पहुँचकर बच्चों के शैक्षणिक स्तर को परखा। इसके साथ ही मध्यान्ह भोजन योजना (एमडीएम) के अंतर्गत बच्चों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और पोषण स्तर की गहन जाँच की गई। अधिकारियों ने संबंधित स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि बच्चों की सेहत और शिक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें (Read Also): वार्ड 9 चौखड़ा में बोर चालू कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
कनवाही सोसायटी में खाद्यान्न वितरण का बारीकी से परीक्षण इसके पश्चात अधिकारियों ने ग्राम पंचायत कनवाही स्थित सहकारी सोसायटी का निरीक्षण किया। यहाँ खाद्यान्न वितरण प्रणाली से जुड़े स्टॉक रजिस्टर और अभिलेखों की जाँच की गई। सीईओ सुधीर दिनकर ने निर्देशित किया कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को समय पर, सही मात्रा और निर्धारित वजन के साथ राशन उपलब्ध कराया जाए, लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नवीन पंचायत भवन निर्माण में गुणवत्ता और समय सीमा पर जोर निरीक्षण के अंतिम चरण में अधिकारियों ने ग्राम पंचायत कनवाही में निर्माणाधीन नवीन पंचायत भवन का जायजा लिया। सहायक यंत्री प्रशांत लगरखा ने निर्माण कार्य की तकनीकी गुणवत्ता, उपयोग में लाई जा रही सामग्री और प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। सीईओ सुधीर दिनकर ने निर्माण एजेंसी एवं पंचायत सचिव को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में और पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि ग्रामीणों को शीघ्र ही सुविधाजनक कार्यालय भवन की सौगात मिल सके।
सीईओ सुधीर दिनकर का लगातार मैदानी निरीक्षण यह संदेश दे रहा है कि अब योजनाओं में लापरवाही नहीं, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही ही प्राथमिकता है।

