Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

जिले में आधार नामांकन केन्द्र स्थापित करने के लिए आवेदन 28 दिसम्बर तक आमंत्रित

*जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।*

जिला जैसलमेर की पंचायत समिति नगरीय क्षे़त्र ग्राम पंचायत में आधार नामांकन एवं अद्यतन केन्द्र स्थापित किये जाने प्रस्तावित है। इन आधार केन्द्रों पर नामांकन और अद्यतन कार्य करने के लिए रजिस्ट्रार सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधीन नामांकन एजेन्सी राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड द्वारा ऑपरेटर को यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार पंजीकरण एवं अपडेट विनियम 2016 के अनुसार कार्य करने के लिए जिले के 31 ग्राम पंचायतों में आधार केन्द्र स्थलों हेतु आईडी क्रिडेंशियल जारी करवाया जाना प्रस्तावित है।सूचना प्रौद्योगिकी एंव संचार विभाग की संयुक्त निदेशक जयश्री ने बताया कि इसके लिए जो भी पात्र व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के रूप में यूआईडीएआई नई दिल्ली एवं सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग राजस्थान द्वारा निर्धारित निर्बन्धनों एवं शर्तों के अनुसार कार्य करने का इच्छुक है वह अपना ऑनलाइन आवेदन स्वयं की SSO आईडी से G2C में RAJAADHAAR PORTAL के माध्यम से दिनांक 9 दिसम्बर से आगामी 28 दिसम्बर तक कर सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथी तक प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों को ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा।सूचना प्रौद्योगिकी एंव संचार विभाग की संयुक्त निदेशक ने बताया कि इस संबंध में आवेदनों का अंतिम चयन जिला आधार चयन समिति जैसलमेर द्वारा किया जायेगा। ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे केवल ऑनलाईन आवेदन ही स्वीकार्य होंगे। त्रुटिपूर्ण आवेदनों को निरस्त कर दिया जायेगा। जिला आधार चयन समिति द्वारा चयन उपरान्त चयनित आवेदनों की फाईलें यूआईडीएआई नई दिल्ली से एक्टिव होने की तिथि से 15 दिवस की अवधि में ऑपरेटर्स को स्वयं की SSO ID से G2C में RAJAADHAAR PORTAL पर अपने स्वयं के अधिकृत बैंक खाते से किसी भी पेमेंट मोड से राशि 50000 पेनल्टी सिक्योरिटी राशि राजकॉम्प जयपुर के खाते में ऑनलाइन जमा करवानी होगी। किसी भी विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय जिला आधार चयन समिति जैसलमेर का रहेगा। विस्तृत जानकारी जैसलमेर जिला वेबसाइट jaisalmer.rajasthan.gov.in/Documents/orders/public related तथा aadhaar.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।

Author Photo

सी आर जैसलमेर

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text