शहडोल – क्वालिटी मॉनिटर जिला पंचायत शहडोल आभा खरे ने प्रकाशित खबर भदवाही स्कूल में 15 दिन से नही बन रहा मध्यान्ह भोजन के संबंध में वस्तुस्थिति से अवगत कराया है कि दिनांक 06 दिसम्बर 2025 से विकासखण्ड गोहपारू चुहिरी संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय भदवाही मे भोजन न बनने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जांच में पाया गया कि विगत 13 दिनों से वहां भोजन नही बन रहा था। संकुल प्राचार्य द्वारा समूह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दिनांक 06 दिसम्बर 2025 से वहां पर मध्यान्ह भोजन बनना शुरू हो गया है। बीआरसी से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार जिन दिनो स्कूल में मध्यान्ह भोजन नही बनाया गया, उतने दिनों का समूह द्वारा बच्चो को खाद्य सुरक्षा भत्ता के तहत सूखा राशन एवं राशि प्रदाय की जायेगी।
इसे भी पढ़ें (Read Also): U.P. news; राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस सम्मेलन में ड्राइवरों के अधिकार और सम्मान पर जोर

