शहडोल जन अभियान परिषद द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जन सामान्य के सहयोग से बोरी बंधान कर लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा है। बुढार जनपद पंचायत के ग्राम बैरिहा के मगरहा नाला में ग्राम पंचायत, नवांकुर संस्था, जान्हवी शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति एवं जन अभियान परिषद के सहयोग से श्रमदान कर बोरी बंधान का कार्य किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने सहभागिता निभाई। बोरी बंधान से नाले में बहते हुए पानी को रोकने से नाले में पानी का भराव दिखने लगा। इस पानी का उपयोग किसान खेती में सिंचाई के लिए कर सकेंगे। साथ ही पशु-पक्षियों को भी पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
श्रमदान में श्री बजरंग ग्राम विकास समिति चंनौडी के अध्यक्ष मो हनीफ़, सुरेश मिश्रा ,प्रस्फुटन समिति के करण कुशवाहा, कैलाश गुप्ता, अभिलाष चतुर्वेदी, दिपेश शर्मा, सुधीर मिश्रा, सागर तिवारी, सतीष, शिवम कुशवाहा, सचिन नापित,बबलू पनिका ,सुनील एवं समिति के सदस्य सहित ग्रामवासियो ने सहभागिता निभाई।
इसे भी पढ़ें (Read Also): झोलाछाप डॉक्टर ने बुखार आने पर युवक को लगाया गलत इंजेक्शन, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

