Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

सशस्त्र सेना झंडा दिवस देश की सुरक्षा करने वाले वीर सैनिकों के सम्मान प्रकट करने का दिन है

शहडोल सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारियो को लेपल पिन लगाकर देशभक्ति का एनसीसी कैडेटों एवं सेवा निवृत्त सैनिकों ने देशभक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा कि देश की सीमा पर तैनात सैनिकों द्वारा हम सबको विदेशी खतरों, आपदा सहित समय-समय पर सुरक्षा प्रदान की जाती है। सेना के शहीदों, सेवा निवृत्त सैनिकों के परिवारों को सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से संगठित कर झंडा दिवस के माध्यम से संकलित की गई राशि का उपयोग उनके परिवारों के मदद के लिए उपयोग की जाती है। सैनिकों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के लिए हर व्यक्ति को अपनी इच्छा अनुसार राशि दान करना चाहिए। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के वीर सैनिकों के त्याग, समर्पण और अदम्य साहस को नमन करने का दिन है। उन्होंने कहा कि झंडा दिवस पर ध्वज खरीदकर व स्वैच्छिक योगदान देकर शहीदों तथा पूर्व सैनिकों के परिवारों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं में सहयोग करें।

 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अरूण कुमार शुक्ला ने बताया कि झंडा दिवस के माध्यम से एकत्र की गई राशि का उपयोग शहीद सैनिकों, सेवा निवृत्त सैनिकों के परिवारों की शिक्षा, स्वास्थ्य, गम्भीर बीमारियों तथा बेटियों के शादी विवाह, आदि में खर्च की जाती है। उन्होंने बताया कि शहडोल जिले को 5 लाख 15 हजार रूपए की सहयोग राशि एकत्र करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जो कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के सहयोग से पूरा कर लिया गया है। जिला कल्याण संयोजक सूबेदार मेजर ओंकार गवली ने सहयोग राशि का लक्ष्य पूरा करने तथा कार्यक्रम में सहभागिता निभाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

 इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अमृता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एंटोनिया एक्का, एनसीसी अधिकारी डॉ. जीएस सांड्या सहित विभागीय अधिकारी, भूतपूर्व सैनिक एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहें।

Author Photo

अनिल पाण्डेय

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text