Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

स्कूल कैईन्ता अभियान, अप्रवेशी एवं शाला-त्यागी बच्चों के लिए ब्रिज कोर्स प्रशिक्षण सम्पन्न

अतुल्य भारत चेतना संवाददाता खुमेश यादव

नारायणपुर, 08 दिसम्बर 2025// कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसर स्कूल कैईन्ता अभियान संचालन किया जा रहा है। उक्त अभियान अन्तर्गत ग्राम पंचायत अन्तर्गत आश्रित गावों का शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यरर्तायों एवं बिहान के सदस्यों द्वारा डोर-डोर 22364 घरों का सर्वे किया गया है। सर्वे पश्चात उक्त गावों में शाला त्यागी 1135 एवं अप्रवेशी 1280 बच्चों का चिंन्हान किया गया है। चिन्हान पश्चात कुछ बच्चों को पालके के सहमति उपरांत गांव के आस-पास स्कूलों, छात्रावास, आश्रम में अप्रवेशी 705 एवं शाला त्यागी 88 कुल 793 बच्चों को प्रवेश कराया है। कुछ पालकों द्वारा गांव से स्कूल की दूरी अधिक एवं अन्य समस्या होने के कारण गांव में ही कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसार 10 गावों में अतिरिक्त शाला संचालन वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जिला खनिज न्यास निधि मद से अतिथि शिक्षक एवं रसोईया मानदेय राशि स्वीकृत कर संचालन किया जा रहा है।

स्कूल कैईन्ता अभियान अन्तर्गत ब्रिज कोर्स संचालन किया जा रहा है जिसके तहत बिहान के सदस्यों द्वारा अप्रवेशी एवं शाला त्यागी बच्चों को गांव में ही पढ़ाया जायेगा। गांव में 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को उल्लास साक्षरता मिशन के तहत असाक्षरों को साक्षर बिहान (शिक्षा सखी) अन्तर्गत गठित स्वसहायता समूह के सदस्यों को किया जावेगा। 15 से 18 वर्ष के शाला त्यागी बच्चों को ओपन स्कूल परीक्षा हेतु आवेदन फार्म भरवाया जा रहा है।

कलेक्टर ममगाईं के निर्देशानुसार अप्रवेशी एवं शाला त्यागी बच्चों को आधारभूत साक्षरता एवं संख्याज्ञान और बुनियादी गणितीय कौशल के विकास हेतु ब्रिज कोर्स 02 दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत नारायणपुर के सभा कक्ष में आयोजित किया गया है। जिसमें बिहान (शिक्षा सखी) अन्तर्गत गठित स्वसहायता समूह के सदस्यों शामिल हुये। प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो, सहायक जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा नारायणपुर, सहायक जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता, डी.पी.एम. एन.आर.एल.एम नारायणपुर एवं शिक्षार्थ के कर्मचारी उपस्थित थे।

Author Photo

खुमेश यादव

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text