काशीपुर – समर स्टडी हॉल स्कूल में आयोजित वार्षिक प्रदर्शनी में रविवार को मेयर दीपक बाली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर मेयर ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया और उनकी रचनात्मक प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में नवाचार और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं।
मेयर बाली ने स्कूल प्रबंधन को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट्स आधुनिक शिक्षा के उत्कृष्ट स्तर को दर्शाते हैं।
इसे भी पढ़ें (Read Also): सीताद्वार में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले पाँच दिवसीय मेले का हुआ भव्य शुभारंभ
कार्यक्रम में पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, पार्षद प्रिंस बाली, पार्षद मयंक मेहता, समर स्टडी हॉल की अध्यक्ष मुक्ता सिंह, स्कूल के प्रिंसिपल अनुज भाटिया, राजेश कुमार (पूर्व प्रत्याशी बाज़पुर), चंद्रप्रभा (ब्लॉक प्रमुख काशीपुर), खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार साहू, पूर्व मेयर ऊषा चौधरी, नगर निगम सांसद प्रतिनिधि डॉ. राहुल पैगिया, चेयरमैन कौशल्या पुरी राजीव सैनी, पार्षद अभिषेक बर्धन, पायल चौधरी, ग्राम प्रधान कुंडेश्वरी अनुराग सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के विज्ञान, कला और नवाचार आधारित प्रोजेक्ट्स लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।

