- मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की ब्यावरा (देहात) पुलिस ने अंतरराज्यीय चोरी गैंग का पर्दाफाश किया है, पुलिस की कार्रवाई में कुल 26 लाख रुपए का मशरूका बरामद हुआ है… जिसमें सोने–चांदी के भारी जेवर और नगदी शामिल है।
चोरी की ये वारदात 19 नवंबर की है… जब फरियादिया पवित्रा बाई मक्सी से चार्टेड बस में सफर कर रही थीं। इसी दौरान बैग में रखे सोने–चांदी के जेवर और 80 हजार नगद चोरी कर लिया गया।
शिकायत पर थाना देहात ब्यावरा में अपराध दर्ज किया गया और पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन में स्पेशल टीम बनाई गई।
इसे भी पढ़ें (Read Also): वीर बाल दिवस-2025 के उपलक्ष्य में विभिन्न विद्यालयों में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताए
सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर की सूचना और तकनीकी एनालिसिस के आधार पर पुलिस ने छह आरोपियों की पहचान की… सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और मोहदीनपुर के रहने वाले हैं।
मिर्जापुर में दबिश दी गई लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए।तकनीकी लोकेशन ट्रैकिंग के बाद पुलिस ने जौरा बस स्टैंड से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया… पूछताछ में तीन अन्य फरार साथियों के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूली है
पुलिस ने आरोपियों से 21 तोला सोना, 1 किलो 300 ग्राम चांदी, और 80 हजार नगद बरामद किया है। कुल कीमत 26 लाख रुपए बताई जा रही है।
तीन आरोपी अभी फरार हैं… जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और पुलिस रिमांड जारी है।

