Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी का भागीरथ प्रयास विधानसभा नानपारा का 92.69 प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण कार्य हुआ पूर्ण नानपारा के 109 बीएलओ ने किया शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण 02 दिन लगेगा मेगा शिविर, बूथों पर होगी खुली बैठक

एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी का भागीरथ प्रयास 

विधानसभा नानपारा का 92.69 प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण कार्य हुआ पूर्ण

नानपारा के 109 बीएलओ ने किया शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण

02 दिन लगेगा मेगा शिविर, बूथों पर होगी खुली बैठक

 

विधानसभा नानपारा के प्रत्येक बूथ पर कल 6 और 7 दिसम्बर को लगेगा मेगा शिविर/कैम्प

सूरज कुमार तिवारी 

संवाददाता बहराइच 

बहराइच । विधानसभा नानपारा का अभी तक कुल 92.69 प्रतिशत कार्य गुणवत्तापूर्ण पूर्ण हो चुका है अब एसडीएम ने एक और नई पहल करते हुए कुल बचे 7.31ः कार्य को भी गुणवत्तापूर्ण कराने के उद्देश्य से कल से विधानसभा नानपारा के प्रत्येक बूथ पर 06 दिसम्बर और 07 दिसंबर को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 04ः00 बजे तक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) के अंतर्गत प्रत्येक मतदेय स्थल पर कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। कल से लगने वाले कैंप में सभी बूथ लेबलि अधिकारी और बूथ लेबिल एजेन्ट उपस्थित रहेंगे। कैंपों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में अभी तक जिन मतदाताओं का गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है अर्थात जो एएसडी में बताये जा रहे है उनके नाम कल प्रत्येक बूथ पर बीएलओ के द्वारा बूथ लेबिल एजेन्ट की उपस्थिति में व अन्य क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पढ़कर सुनाए जाएंगे जिससे किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से न छूट सके। बूथों पर प्रपत्र वितरण से फीडिंग तक का कार्य किया जाएगा।  

उप जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि बूथ लेबिल अधिकारी को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए एसआइआर में सहयोग करें। उन्होंने शिविर में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करते हुए सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ लेबिल एजेन्टों प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के लिए जागरूक करें ताकि नो मैपिंग व अनकलेक्टिव मतदाताओं तक बूथ लेवल अधिकारियों की पहुंच आसान हो सके। उन्होंने कहा कि बीएलओ व मतदाता के बीच बीएलए द्वारा सेतु की भूमिका निर्वहन करने से शत-प्रतिशत मतदाताओं का प्रपत्र भरवाने में आसानी होगी।  

एसडीएम ने बताया कि आयोग द्वारा निर्गत संशोधित समयसारिणी के अनुसार सभी नगर व ग्रामवासियों से अपील की कि स्वयं तथा अपने परिवार के गणना प्रपत्र भर कर संबंधित बूथ के बीएलओ को उपलब्ध करा दे। इस राष्ट्रीय अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर बीएलओ तैनात है। यदि किसी मतदाता द्वारा अभी तक गणना प्रपत्र बीएलओ को नहीं दिया गया है, अथवा उन्हें प्रपत्र नहीं प्राप्त हुआ है या गुम हो गया है तो ऐसे मतदाता 06 व 07 दिसंबर 2025 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे अपने बूथ पर पहुंचकर प्रपत्र प्राप्त कर उसे भरकर जमा कर सकते है।

                     :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Author Photo

सूरज तिवारी

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text