शहडोल – जन अभियान परिषद द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जन सामान्य के सहयोग से बोरी बंधान कर लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा है। जयसिंहनगर जनपद पंचायत के सेक्टर नंबर 1 ग्राम पंचायत ढोलर के ग्राम गोदलिहा नाला में ग्राम पंचायत, नवांकुर संस्था, जान्हवी शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति एवं जन अभियान परिषद के सहयोग से श्रमदान के माध्यम से बोरी बंधान का कार्य किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने सहभागिता निभाई। बोरी बंधान से नाले में बहते हुए पानी को रोकने से नाले में पानी का भराव दिखने लगा। इस पानी का उपयोग किसान खेती में सिंचाई के लिए कर सकेंगे। साथ ही पशु-पक्षियों को भी पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
बोरी बंधान कार्य में सदस्य जिला योजना समिति श्रीमती अमिता चपरा ने जल संचयन के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में जल की एक-एक बूंद के संरक्षण के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में ही संरक्षित रखना है। कार्यक्रम में सरपंच ढोलर श्रीमती कविता सिंह, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री विवेक पांडेय, श्रीमती जय श्री कचेर,श्रीमती सुशीला शुक्ला,श्री राकेश सोनी, श्री रामनारायण पाण्डेय ,ब्लॉक समन्वयक श्री ऋतिकदास मिश्रा, श्री पवन तिवारी, श्री ओमप्रकाश शुक्ला, श्री शैलेन्द्र शर्मा,समस्त नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य सहित ग्रामवासियो ने सहभागिता निभाई।
इसे भी पढ़ें (Read Also): प्राची दुबे बनी सावन सुंदरी

