मार्वल इंडस्ट्रीज में श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, हफ्ते में दो बार लगता है शिविर
सचिन शर्मा मालनपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): निरन्तर 36वीं रसमयी भागवत कथा का आयोजन कल 8 जनवरी से
मालनपुर/ औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित मार्बल इंडस्ट्रीज कंपनी में शुक्रवार को श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया।जिसमें श्रमिकों के दृष्टि, रक्तचाप, रेंडम ब्ल्ड शुगर, रक्त समूह, हेपेटाइटिस बी और सामान्य जांच जैसे श्रवण और नाड़ी आदि की जांच की गई। मरीजों को निशुल्क दवा भी दी गई एवं डॉ. विष्णु शर्मा ने मौसमी बीमारियों से बचने उचित परामर्श दिया।
हफ्ते में दो बार लगाया जाता है स्वास्थ्य परीक्षण कैंप
कंपनी प्रबंधन के अनुसार श्रमिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कंपनी परिसर में हफ्ते में दो दिन सोमवार एवं शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है जिसमें श्रमिकों की निशुल्क जांच और दवाइयां दी जाती है एवं बीमारियों से बचने उचित परामर्श दिया गया था।
इस अवसर पर आलोक मिश्रा (सीईओ), अमित शर्मा वाईस प्रेसिडेंट, सरफराज (सीएसओ), नरेंद्र असाती, अमन अग्रवाल, आलोक पस्ते आदि कंपनी के अधिकारी गण मौजूद रहे।

