सुरेश कुमार चौधरी टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
साल के अंतिम माह होने से लंबित, अपराध, चालान, खातमा-खारजी, समंस, वारंट का समय अवधि में शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये ।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ आलोक कुमार सिंह द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में दिनांक 03/12/2025 को जिले के थाना/चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली।
उक्त अपराध समीक्षा बैठक निम्नलिखित बिंदुओं पर समीक्षा की गई एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया:-
लंबित अपराधों की समीक्षा
लंबित चालान की समीक्षा
गुम इंसान, बालक, बालिकाओं का पता कर दस्तयाब करने ।
शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण करने ।
अनुसूचित जाति/जनजाति के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने ।
लंबित खातमा ,खारिज़ी की समीक्षा
लघु अधिनियम , जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि की समीक्षा एवं प्रभावी कार्यवाही करने ।
सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को यथाशीघ्र संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने।
स्थाई वारंटो की तामील कराकर वारंटी को न्यायालय में पेश करने
उपरोक्त बिंदुओं पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,एस.डी.ओ.पी टीकमगढ़/जतारा एवं थाना /चौकी प्रभारी के साथ समीक्षा की गई एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया ।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न
साथ ही साथ थाना/चौकी प्रभारियों को जन सामान्य से अपना व्यवहार अच्छा करने व जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने एवं जनसंवाद के माध्यम से नशा मुक्ति ,महिला सुरक्षा,यातायात नियमों के पालन करने ,साइबर अपराधों से सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे अभियान को प्रभावी तरीके से ग्राम/कस्बों में आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह,अनुबिभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ राहुल कटरे,अनुबिभागीय अधिकारी पुलिस जतारा अभिषेक गौतम,रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान,जिले के सभी थाना /चौकी प्रभारी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का पुलिस स्टाफ शामिल हुआ ।

