अतुल्य भारत चेतना
सुरेश कुमार चौधरी टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
टीकमगढ़। नवांकुर संस्था सुदर्शन फाउंडेशन के द्वारा आयोजित तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति महाराजपुरा के सहयोग से आज कुंडेश्वर सेक्टर स्थित मानिकपुरा के नाला में बोरी बंधान कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य वर्षा ऋतु के लिए जल संचय को बढ़ावा देना तथा नाले में प्राकृतिक जलधारण क्षमता बढ़ाना था।कार्यक्रम के दौरान जन अभियान परिषद सागर संभागीय समन्वयक श्री दिनेश कुमार उमरैया , जिला समन्वयक डॉ सुनील कटियार, टीकमगढ़ ब्लोक की सभी नवांकुर संस्था के प्रमुखों ने उपस्थित रहकर ग्रामीणों को बोरी बंधान के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि “ऐसी सामूहिक पहलें जल संरक्षण के स्थायी समाधान प्रस्तुत करती हैं और ग्रामों के जल स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।”

इसे भी पढ़ें (Read Also): कब बनेगा भिनगा में रोडवेज डिपो
नवांकुर संस्था सुदर्शन फाउंडेशन के समन्वयक फूलचंद्र कुशवाहा ने कार्यक्रम का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि “बोरी बंधान केवल तकनीक नहीं, बल्कि सामुदायिक जागरूकता का प्रतीक है। छोटे-छोटे प्रयास ही आगे चलकर बड़े जल-संकट को टालने में मदद करते हैं।”मुख्य आयोजक संस्थाओं के साथ सहयोगी संस्था के रूप में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति महाराजपुरा ने उल्लेखनीय योगदान दिया। समिति के अध्यक्ष श्री दयाराम कुशवाहा ,पुष्पेन्द्र नापित तथा सदस्यों ने नाले में बोरियों में मिट्टी भर कर नाले में बह रहे पानी को रोकने हेतु सामूहिक श्रमदान किया। ग्राम सरपंच श्री प्रभु रैकवार ने भी ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “ग्राम की एकजुटता ही ऐसे अभियानों की सफलता का आधार होती है।”कार्यक्रम में सुदर्शन फाउंडेशन के सदस्यों सहित ग्राम के अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे और सक्रिय सहभागिता निभाई। संभागीय समन्वयक ने सभी मेंटरस को एवं नवांकुर संस्थाओं को निर्देश दिए कि अपने-अपने सेक्टर में पानी रोकने हेतु बोरीबंधन का काम करें,कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणजनों ने नवांकुर संस्था, समर्थ नवयुवक मंडल के अध्यक्ष श्री आशुतोष भट्ट ने इस पहल को ग्राम हित में अत्यंत उपयोगी बताया।

