जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।दक्षिण पश्चिमी कमान मुख्यालय में 04 दिसंबर 2025 को 75वां नौसेना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह आर्मी कमांडर सप्त शक्ति कमान एडमिरल माधवेंद्र सिंह पूर्व नौसेना प्रमुख भारतीय नौसेना के वरिष्ठ पूर्व सैनिक तथा कमान के अधिकारी उपस्थित रहे।नौसेना दिवस प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिवस वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान 3 और 4 दिसंबर की मध्यरात्रि को भारतीय नौसेना द्वारा कराची बंदरगाह पर किए गए साहसिक मिसाइल हमलों ऑपरेशन ट्राइडेंट की स्मृति में मनाया जाता है।इस अवसर पर आर्मी कमांडर ने भारतीय नौसेना के अधिकारियों नाविकों एवं सेवानिवृत्त कर्मियों को उनकी वीरता निष्ठा एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए बधाई दी तथा समुद्री सीमाओं की रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में दक्षिण पश्चिमी कमान के सभी रैंक के बीच आपसी तालमेल संयुक्त कार्य संस्कृति तथा राष्ट्र की सुरक्षा के लिए मिलकर कार्य करने की भावना को भी प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा आज से डीएम और एसपी ने की जॉइंट ब्रीफिंग

