अतुल्य भारत चेतना संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर – नारायणपुर में आज दिनांक 3/ 12/ 2025 को माननीया श्रीमती किरण चतुर्वेदी प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव के आदेशानुसार श्रीमती सौम्या राय प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड नारायणपुर के द्वारा उपजेल नारायणपुर का बंदियों के बैरक, पाकशाला,खाद्य सामग्री एवं गोदाम का निरीक्षण किया गया। बंदियों का साक्षरता शिविर किया गया और बंदियों के खान-पान, स्वास्थ्य के संबंध में पूछताछ किया गया अपने प्रकरण में जमानत आवेदन पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने का सलाह दिया गया। चंद्र प्रकाश कश्यप रिटेनर अधिवक्ता, के द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के संबंध में जानकारी दिया और धारा 12 के अंतर्गत अभिरक्षा में रहने वाले व्यक्ति को नि:शुल्क अधिवक्ता प्राप्त करने का अधिकार /पात्र है इस संबंध में जानकारी दिया । सनातन मेरसा विधिक संरक्षण अधिकारी, के द्वारा बाल विवाह अपराध, बाल श्रम , बालकों के संरक्षण संबंधित अपराधों के संबंध में जानकारी दिया गया बाल विवाह मुक्त नारायणपुर जिला को करने हेतु शपथ दिलाया गया, अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के संबंध में जानकारी दिया गया। इस अवसर पर सौम्या राय प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड,रीमा लकड़ा प्रशिक्षु न्यायाधीश, चंद्र प्रकाश कश्यप रिटेनर अधिवक्ता ,सनातन मेरसा विधिक संरक्षण अधिकारी, पूनम मेसरा , मलनी बघेल सदस्य गण, अधिकार मित्र घासी नेताम ,श्रीमती वर्षा यादव,संजय नायक उपजेल अधीक्षक एवं स्टॉप उपस्थित रहे ।

इसे भी पढ़ें (Read Also): विदेशी प्रवासी पक्षियों से गुलजार हुई बनास नदी, प्रवासी पक्षियों से कलरव से गूंज उठे बनास नदी के तट

