शहडोल – पं. शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय, शहडोल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को विश्वविद्यालय सभागार में एड्स जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला क्षय चिकित्सा केंद्र के जिला क्षय चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाय.के. पासवान विषय-विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ आईसीटीसी काउंसलर श्रीमती अनीता गुप्ता, एसटीआई काउंसलर श्री रविशंकर काटिया एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती मीनाक्षी पटेल ने विषय से संबंधित विस्तृत विशेषज्ञ मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर प्रभारी डॉ. गीता सराफ ने किया। वरिष्ठ स्वयंसेवक रचना परस्ते ने कार्यशाला की प्रस्तावना प्रस्तुत की। एसटीआई काउंसलर श्री रविशंकर कातिया ने एड्स एवं एचआईवी के कारणों, संक्रमण के मार्गों और जोखिम कारकों की वैज्ञानिक जानकारी दी तथा मिथकों से दूर रहने की सलाह दी। आईसीटीसी काउंसलर श्रीमती अनीता गुप्ता ने एचआईव्ही जांच, परामर्श और निःशुल्क सेवाओं की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। जिला क्षय चिकित्सा अधिकारी डॉ. पासवान ने वैश्विक एवं राष्ट्रीय परिदृश्य बताते हुए कहा कि “जागरूकता ही एचआईव्ही महामारी के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है। समय पर जांच और सही उपचार संक्रमण को नियंत्रित कर सकते हैं।” जिला कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती मीनाक्षी पटेल ने टीबी, एचआईव्ही को-इन्फेक्शन पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।
परिसर प्रभारी डॉ. गीता सराफ ने युवाओं को समाज में परिवर्तन की सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए जागरूकता अभियान का हिस्सा बनने की प्रेरणा दी। भूगोल विभाग से डॉ. सौरभ शिवा ने कहा कि “सुरक्षित व्यवहार और सही जानकारी ही संक्रमण रोकने का मुख्य मार्ग है। यदि हम जागरूकता फैलाएँगे तो एक दिन एड्स-मुक्त समाज का निर्माण होगा।”
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों ने एड्स जागरूकता एवं सुरक्षित व्यवहार की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन दलनायक सुचिता तिवारी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन पुरुष इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुनीश नेगी ने किया तथा स्वयंसेवकों को सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. मुनीश नेगी एवं डॉ. धानी जामोद के मार्गदर्शन में दलनायक जय राज रजक, शाहीन खान, उत्तरा विश्वकर्मा, अनामिका सिंह धुर्वे, अनुराधा वाट्टे, अयान खान, मोहम्मद अयान, पलक विश्वकर्मा, अनुज सिंह सहित सभी स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
भूगोल विभाग द्वारा अयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। जिनमे पप्पू नायक प्रथम, ललिता साकेत एवं माहिया अली द्वितीय, तथा दीपांजली गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं। इन्हें भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): बल्देवगढ़ नगर में नए वर्ष की उपलक्ष में 10 दिवसीय कार्यक्रम हाई सेकेंडरी स्कूल परिषद में आयोजित किया


