Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

समय सीमा की बैठक नोडल अधिकारी धान खरीदी केन्द्रों में बारदाना सहित सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं – कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं

अतुल्य भारत चेतना संवाददाता खुमेश 

स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों को पदस्थ स्थानो पर निवास करने के दिए निर्देश

नारायणपुर, 02 दिसम्बर 2025// जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में संचालित विभिन्न विकास तथा निर्माणाधीन कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। कलेक्टर ने सभी विभागों को अपने-अपने लंबित कार्यों को प्राथमिकता के साथ उन्हें निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने निर्देशित किया। उन्होंने जिले में अवागमन को सुगम बनाने सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों को पदस्थ स्थानो पर निवास करने तथा नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों में बारदाना सहित सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ममगाईं ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे धान खरीदी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करें, ताकि खरीदी कार्य सुचारू एवं पारदर्शी रूप से संचालित हो सके। उन्होंने प्राथमिक शाला बेचा निर्माण कार्य अपूर्ण होने, ग्राम गांेगला में स्कूल एवं आंगनबाड़ी के लिए वन भूमि में जगह देने, राजस्व सर्वेक्षण की प्रगति, नक्सल पीड़ित परिवार हेतु अनुकंपा, कृषि भूमि पर अवैध कब्जा, सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति, राशन कार्ड, समग्र शिक्षा के तहत् स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों, ग्राम पंचायत झारावाही की मूलभूत सुविधा, नियद नेल्लानार योजनांतर्गत सड़क, बोर खनन, सोलर प्लेट, बिजली, एहनार आने जाने हेतु आवागमन सुविधा तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र गोमे में रूकने एवं प्रसव हेतु भवन निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने नियद नेल्लानार क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व आपदा अंतर्गत मृत व घायल नागरिकों का विवरण, आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने शालाओं में शिक्षकों की उपस्थिति, पेंशन, आधार नामांकन एवं अद्यतन सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु अतिरिक्त आधार ऑपरेटरों की तैनाती, पीडब्ल्यूडी द्वारा संचालित सड़कों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ममगाईं ने राशन व आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं, अनुकंपा नियुक्ति, भूमि रजिस्ट्री विवादों के मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, डॉ. सुमित गर्ग, डिप्टी कलेक्टर डीके कोशले, सुनिल कुमार सोनपिपरे, सौरभ दीवान, सहायक आयुक्त डॉ. राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल, सीएमएचओ डॉ. टीआर कुंवर सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Author Photo

खुमेश यादव

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text