अतुल्य भारत चेतना संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, 02 दिसम्बर 2025// ग्राम पंचायत बिंजली से कृषि विज्ञान केन्द्र केरलापाल तक जाने वाली वर्षों से अधूरी पड़ी सड़क के निर्माण कार्य को आखिरकार गति मिल गई है। जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बिंजली में पिछले 3, 4 वर्षों से सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया था, जिसके कारण ग्रामीणों एवं छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
जनदर्शन ने कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं को जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की थी। ग्रामीणों की इस मांग का तत्काल असर देखने को मिला और कलेक्टर ने अधूरा पड़े मार्ग पर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का अश्वासन दिया था। अब 1 सप्ताह पूर्व में ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है।
कृषि विज्ञान केंद्र मार्ग की खस्ताहाल स्थिति के कारण लंबे समय से ग्रामीणों, विशेषकर कृषि महाविद्यालय आने-जाने वाले विद्यार्थियों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं। सड़क निर्माण शुरू होने से अब क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बन जाने के बाद आवाजाही सुगम होगी और विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।

इसे भी पढ़ें (Read Also): जिला स्तरीय मोगली बाल उत्सव क्विज का हुआ आयोजन

