Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

रात्रि का तीसरा पहर :- अपना घर कामवन की टीम सेवा में मुस्तैदी से संलग्न

रात्रि का तीसरा पहर :- अपना घर कामवन की टीम सेवा में मुस्तेदी से संलग्न

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां डीग

बेसहारा व निराश्रित महिला को पुनर्वास हेतु अपनाघर आश्रम भरतपुर किया रवाना
कामां – रात्रि का तीसरा पहर, घड़ी की सुइयां एक दूसरे को पार करती हुई 1:00 बजे का संकेत दे रही है,चहुँओर सन्नाटा पसरा हुआ है, ठंड का आलम अपने चरम पर पहुंचने की तैयारी कर रहा है,सभी अपने अपने रजाई कम्बलों में गुलाबी सर्दी का आनंद ले सपनों के आगोश में समाए हुए हैं ऐसे में अपना घर सेवा समिति कामवन की टीम बड़ी मुस्तेदी के साथ सेवा कार्य में संलग्न हो अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है।

इसे भी पढ़ें: जीरो डाउन पेमेंट पर बाइक-कार-ट्रैक्टर – गांव से शहर तक छप्परफाड़ ऑफर

अपनाघर सेवा समिति कामवन के अध्यक्ष प्रमोद पुजारी ने बताया कि कस्बे के बस स्टैंड स्तिथ यादराम लोधा होटल वाले ने सूचना प्रदान कर अवगत कराया कि एक महिला अकेली, कुछ मानसिक विक्षिप्त यहाँ घूम रही है।समिति के क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय जैन बड़जात्या, हरप्रसाद नाटाणी,जायन्ट्स ग्रुप के अध्यक्ष खेमराज खण्डेलवाल, सुरेश सोनी,मनोज गोयल ने मौके पर पहुँच कर सूचना को सही पाया तो स्थानीय थाने से सत्यापन करवाकर अपनाघर आश्रम बझेरा की एम्बुलेंस से पुनर्वास हेतु रात्रि को लगभग एक बजे अपनाघर आश्रम हेतु रवाना किया गया।मौके की आवश्यकता को देखते हुए लगभग तीन घण्टे तक सर्द रात्रि में पूरी टीम रेस्क्यू महिला की निगरानी में बस स्टैंड पर ही बैठी रही। इस सेवा कार्य मे अपनाघर सेवा समिति के साथ यादराम लोधा, सौरभ सिंह सेवा साथी अनिता,रामवती ने सहयोग प्रदान किया।

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text