*जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।* जिले के चेतन सुथार का राजस्थान अंडर 16 टीम में चयन किया गया है जिला क्रिकेट संघ के सचिव विमल शर्मा ने बताया कि शनिवार को जयपुर में राजस्थान क्रिकेट संघ की चयन समिति ने 20 सदस्य अंडर 16 टीम की घोषणा की है । टीम में जैसलमेर के युवा ऑलराउंडर चेतन कुमार का चयन किया गया है । चेतन सुथार ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता व बाद में चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राजस्थान टीम में हुआ है । शर्मा ने बताया कि चेतन सुथार के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एडवोकेट विमलेश पुरोहित, कोषाध्यक्ष हरिवल्लभ बोहरा नरेश भाटिया पुष्प भाटिया प्रदीप भाटिया भंवर सिंह मदन सिंह विनर शर्मा विजय वैष्णव एडवोकेट जहांगीर मलिक ललित शर्मा व पुष्पेंद्र बोहरा व पदाधिकारियों ने खुशी जताते हुए बधाई दी है ।
इसे भी पढ़ें (Read Also): जिलाधिकारी ने किया मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण

