हेलमेट होता तो नही जाती जान ,भागवत सुन घर लौट रहे बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता डीग कामां
इसे भी पढ़ें (Read Also): सेवानिवृति कार्यक्रम के दौरान भावुक हुए छात्रों ने दी वरिष्ठ अध्यापक अंजनी निमावत को विदाई
कामां – कामां पहाड़ी रोड पर शुक्रवार देर शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार रिटायर एएसआई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई मृतक पहाड़ी कस्बा में श्री मद्भागवत कथा सुनकर अपने गांव लौट रहा था।
मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार देर सायं जुरहरा थाने के गांव गुरीरा निवासी पुलिस से सेवानिवृत्त एएसआई 65 वर्षीय सरदार सिंह पुत्र फूल सिंह यादव पहाड़ी कस्बा में चल रही विष्णु कांत शास्त्री
भागवत आचार्य की कथा सुनकर बाइक से अपने गांव गुरीरा लौट रहा था तभी कामां पहाड़ी रोड स्थित गांव बौलखेडा के बिजली घर के समीप अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर कामां थाने के एसआई अंतू लाल मौके पर पहुंचे घायल को कामा सीएससी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा है।
हेलमेट होता तो नहीं जाती जान- कामा थाने के सी अंतू लाल ने बताया कि मृतक सरदार सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगी हुई थी अगर सिर पर हेलमेट पहना हुआ होता तो जान बच सकती थी।

