Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

सनसनीखेज मामला आया सामने, जीवित को मृत बता 268 बीघा जमीन कब्जाई 

सनसनीखेज मामला आया सामने, जीवित को मृत बता 268 बीघा जमीन कब्जाई 

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता भरतपुर

भरतपुर – भरतपुर जिले में संपत्ति विवाद में एक बुजुर्ग को ‘मृत घोषित’ कर उनकी पुश्तैनी जमीन हड़पने, अपहरण की साजिश रचने और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्थानीय पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न किए जाने के बाद पीड़ित ने न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, भरतपुर का दरवाजा खटखटाया जिसके निर्देश पर 17 सितंबर को 13 लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन पुलिस द्वारा करीब 3 महीने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद असहाय वृद्ध द्वारा अब भरतपुर जिला कलेक्टर कमर चौधरी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई गई।

पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति टीकम पुत्र कुचन जाति जाटव ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ प्रभावशाली लोग वर्षों पहले उन्हें “मृत घोषित” कर उनकी 268 बीघा पुश्तैनी भूमि पर कब्जा कर बैठे है। बाल्यावस्था में माता पिता के निधन के बाद वह ननिहाल में रहते थे, जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने साजिश रचकर जमीन अपने नाम दर्ज करवाली थी। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जैसे ही उन्होंने इस जमीन पर हुए कब्जे की शिकायत प्रशासन को दी तो भू-माफियाओं ने एक गोपनीय बैठक कर बुजुर्ग टीकम को कचहरी परिसर से उठाकर अगवा करने और जंगल में ले जाकर जान से खत्म करने की योजना बनाई गई, ताकि सभी सबूत मिटाए जा सकें।

पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति टीकम ने दावा किया कि कई बार कुछ लोग उन्हें देर रात उठाकर ले जाने की कोशिश कर चुके हैं, मगर बयाना पुलिस थाने के निकट होने के कारण वह बच गए थे। पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति टीकम का कहना है कि वह कचहरी परिसर के पास टीन शेड में अस्थायी रूप से रह रहे हैं और इंदिरा रसोई से भोजन करते हैं। लगातार जान के खतरे से भयभीत पीड़ित की बयाना पुलिस थाने द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर पीड़ित ने कोर्ट से इस्तगासे के द्वारा मामला दर्ज कराया पर 2 महीने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से हताश होकर अब पीड़ित ने कलेक्टर से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text