गाय-भैंस और बकरी बेचने के नाम पर लोगों से एडवांस वसूली कर धोखाधड़ी करने के 7 आरोपी गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें (Read Also): बिल्वपत्र की महिमा
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां डीग
कामां – डीग जिले के जुरहरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने खेत में बैठकर ऑनलाइन ठगी कर रहे सात युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर गाय-भैंस और बकरी बेचने के नाम पर लोगों से एडवांस वसूली कर धोखाधड़ी करने का आरोप है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उनके पास से चार मोबाइल फोन और सात फर्जी सिम कार्ड बरामद किए। थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी के अनुसार 26 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कामां-जुरहरा रोड पर शकील होटल के पीछे कुछ युवक मोबाइल के जरिए साइबर ठगी कर रहे हैं। टीम ने मौके पर दबिश देकर सभी सातों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम साकिर, सलीम, खलील, अरशद, लियाकत, सहजान और राजेश बताया। पुलिस के अनुसार ये लोग चोरी के मोबाइल में फर्जी सिम लगाकर सोशल मीडिया पर नकली आईडी बनाते थे और सस्ते दाम पर पशु बेचने का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठते थे।

