अतुल्य भारत चेतना
मनमोहन गुप्ता
भरतपुर। हलैना पुलिस ने कस्वा से चोरी हुई बाइक चोरी का 4 घन्टे में खुलासा करते हुए बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को पकड कर उससे चोरी की बाइक वरामद की है। थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि आईजी कैलाश चन्द विश्नोई,एसपी दिंगत आनन्द,एएसपी वैर,पुलिस उपाधीक्षक वीरेन्द्र शर्मा के निर्देशन में चल रहे अपराध व अवैध कारोबार की रोकथाम,अपराधियों में भय कायम और आमजन की सुरक्षा अभियान के तहत हलैना-बेबर सडक मार्ग स्थित एक निजी स्कूल के पास वाहन चोर को पकड कर उससे एक बाइक वरामद की गई है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): उ.प्र. रोजगार मिशन की जिला कार्यकारी समिति तथा रोजगार सृजन सम्बन्धी कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा
इसे भी पढ़ें: दुबई में स्किल्ड जॉब के अवसर और सैलरी की पूरी जानकारी!
उन्होने बताया कि 26 नवम्वर 2025 को कस्वा हलैना निवासी ईश्वर सिंह सैनी ने थाना में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया,जिसकी जांच हैड कास्टेबिल चन्दन सिंह को सौपी गई। बाइक चोरी का खुलासा करने के लिए टीम गठित की,जिसमें एएसआई चन्दन सिंह,मामला दर्ज होते ही हैड कास्टेबिल चन्दन सिंह,कास्टेबिल बालकृष्ण,सुन्दर सिंह को शामिल किया गया। टीम ने हलैना-बेबर मार्ग पर नाकाबन्दी की,जहां एक युवक बाइक पर नजर आया,जो पुलिस को देख जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस ने जिसका पीछा कर उसे दवोच लिया।
इसे भी पढ़ें: कम बजट में मिलने वाली कारें, उनके महत्वपूर्ण फीचर्स एवं कंपनी से जुड़ी जानकारी
पूछताछ में कस्वा हलैना से बाइक चोरी करना कबूल किया और अपना नाम चिन्टू मीणा निवासी हलैना थाना के गांव रामनगर बताया। पुलिस ने आरोपी से वरामद की गई बाइक की पहचान कस्वा हलैना निवासी ईश्वर सिंह सैनी से कराई,उसने वरामद की गई बाइक को चोरी करना कबूला। पुलिस ने आरोपी को कस्वा वैर की अदालत में पेश किया गया,जहां से उसे पुलिस रिमाण्ड पर लाया गया है।

