चार आरोपी गिरफ्तार, दो बाल अपचारी निरुद्ध; 8 मोबाइल, 10 सिम व दो बाइक जब्त
अतुल्य भारत चेतना
मनमोहन गुप्ता
कामां डीग/भारतपुर। डीग जिले में साइबर ठगी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन एंटी वायरस’ के तहत कैथवाडा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी ताराचंद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जाजमका पहाड़ की तलहटी में दबिश देकर चार साइबर ठगों को मौके से धर दबोचा, जबकि दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया। डीग एसपी ओमप्रकाश मीणा के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल हो रहे 8 मोबाइल फोन, 1० सिम कार्ड और ठगी के पैसों से खरीदी गई दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
इसे भी पढ़ें (Read Also): रात्रि में हुआ तेल पाइपलाइंस की सुरक्षा का महाअभ्यास
पुलिस को मिली गुप्त सूचना, त्वरित दबिश
मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि जाजमका पहाड़ की तलहटी में कुछ युवक ऑनलाइन ठगी का काम कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत रवाना हुई। मौके पर पहुँचते ही पुलिस ने छह लोगों को दो मोटरसाइकिलों के पास बैठे देखा। पुलिस वाहन और वर्दीधारी जवानों को देखते ही सभी पैदल भागने लगे, लेकिन पुलिस ने चकाचौंध घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया।
इसे भी पढ़ें: श्रावस्ती जिले में स्थित भगवान शिव का प्राचीन मंदिर विभूति नाथ (गुप्त काशी)
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
- आदिल (20) पुत्र हकमुद्दीन, निवासी धर्मशाला, थाना कैथवाडा
- वकील (27) पुत्र अब्दुल हमीद, निवासी करमूका बास, थाना कामां
- मुफीद (30) पुत्र शेरु, निवासी जाटौली, थाना कैथवाडा
- तालिम (21) पुत्र नूरमोहम्मद, निवासी जाटौली, थाना कैथवाडा
दो अन्य बाल अपचारी भी मौके पर पकड़े गए, जिन्हें निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह फर्जी लिंक, ओटीपी ठगी और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को चूना लगाता था। आरोपियों के मोबाइल में कई पीड़ितों के मैसेज और बैंक ट्रांजेक्शन की डिटेल्स मिली हैं।
इसे भी पढ़ें: लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस और शेयर ट्रेडिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
एसपी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत जिले में लगातार छापेमारी जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है। पुलिस अब इनके बैंक खातों, अन्य साथियों और ठगी के पूरे नेटवर्क की छानबीन कर रही है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस की इस मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

