अतुल्य भारत चेतना
सचिन शर्मा
मालनपुर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में प्लास्टिक सामग्री बनाने वाली बजाज मास्टर बैच कंपनी को मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कड़ा नोटिस जारी किया है। कंपनी पर लगातार वायु प्रदूषण फैलाने का आरोप है। बोर्ड ने कंपनी को 15 दिन के अंदर प्रदूषण नियंत्रण की समुचित व्यवस्था स्थापित करने का निर्देश दिया है, अन्यथा वायु एवं जल अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें (Read Also): सरकार सीमांत क्षेत्र के लोगों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए हमेशा प्रतिबद्ध:एसडीएम विश्नोई
इसे भी पढ़ें: सफल लोगों की 10 सबसे अच्छी आदतें!
सीएम हेल्पलाइन पर मिली शिकायत के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने कंपनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि कंपनी कैल्शियम कार्बोनेट एडिटिव्स एवं पॉलीमर को कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल कर प्लास्टिक मास्टर बैच बना रही है। कच्चा माल डालने और उत्पादन प्रक्रिया के दौरान भारी मात्रा में फ्यूजिटिव इमीशन (धूल-धुएं का रिसाव) हो रहा है। सबसे गंभीर बात यह सामने आई कि कंपनी ने वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए कोई प्रभावी व्यवस्था (जैसे डस्ट कलेक्टर, स्क्रबर आदि) अभी तक स्थापित नहीं की है। नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि 15 दिन के अंदर प्रदूषण नियंत्रण की समुचित व्यवस्था कर बोर्ड कार्यालय को सूचित किया जाए। ऐसा न करने पर कंपनी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और उसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी।
इसे भी पढ़ें: श्रावस्ती जिले में स्थित भगवान शिव का प्राचीन मंदिर विभूति नाथ (गुप्त काशी)
शिकायतकर्ता बोले – अब भी नहीं सुधरी तो फिर करेंगे उच्च स्तर पर शिकायत
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सचिन शर्मा ने बताया, “कंपनी लम्बे समय से धूल और प्रदूषण फैला रही थी। मैंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की थी। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई हुई, अधिकारियों ने निरीक्षण किया और कंपनी को दोषी पाया। अब नोटिस जारी हो चुका है। यदि 15 दिन में कंपनी ने प्रदूषण नियंत्रण की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की तो हम उच्च अधिकारियों से फिर शिकायत करेंगे।” क्षेत्रवासियों ने भी राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि कंपनी जल्द ही प्रदूषण पर लगाम लगाएगी।

