अतुल्य भारत चेतना
सुरेश कुमार चौधरी
टीकमगढ़ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधानसभा क्षेत्र 43-टीकमगढ़ (नगरीय निकाय) के लिए विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में तेजी लाने हेतु महत्वपूर्ण बैठक हुई।
इसे भी पढ़ें: दुबई में स्किल्ड जॉब के अवसर और सैलरी की पूरी जानकारी!
सभी दलों से गणना-पत्रक शीघ्र जमा करने की अपील
कलेक्टर श्रोत्रिय ने सभी राजनैतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया कि
इसे भी पढ़ें: लोन, फाइनेंस और शेयर ट्रेडिंग से जुड़ी पूरी जानकारी
- गणना-पत्रक वापस बीएलओ के पास शीघ्र जमा कराने में पूर्ण सहयोग करें।
- प्रत्येक दल अपने नियुक्त बीएलए को सक्रिय कर मतदाताओं से फॉर्म भरवाकर तुरंत जमा कराएं।
- मतदाताओं को समझाएं कि 4 दिसंबर तक इंतजार न करें, जितनी जल्दी हो सके फॉर्म जमा करें ताकि डिजिटाइजेशन का काम 100% पूरा हो सके।
- उन्होंने बताया कि जो फॉर्म आ चुके हैं, उन्हें बीएलओ स्वयं या सहयोगी के माध्यम से तुरंत डिजिटाइज किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; एसएसबी व पुलिस ने नेपाली सिगरेट तस्करी का किया भंडाफोड़
मूलभूत जानकारी ही काफी, बाकी बीएलओ भर देंगे
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि “गणना-पत्रक में यदि माता-पिता/पति का नाम व जन्मतिथि जैसी मूलभूत जानकारी भर दी गई है तो वह पर्याप्त है। शेष विवरण बीएलओ बाद में भर देंगे। इसलिए मतदाता बिना देरी किए फॉर्म जमा कर दें।”
इसे भी पढ़ें: कम बजट में मिलने वाली कारें, उनके महत्वपूर्ण फीचर्स एवं कंपनी से जुड़ी जानकारी
बैठक में रहे मौजूद
- पूर्व विधायक के.के. श्रीवास्तव
- राकेश गिरी गोस्वामी
- राजेन्द्र तिवारी
- नगर के जनप्रतिनिधि एवं पार्षदगण
- अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह
- संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह
- एसडीएम टीकमगढ़ संस्कृति मुदित लटौरिया
- नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया तथा संबंधित अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि।
- कलेक्टर ने सभी से संकल्प लिया कि टीकमगढ़ जिले में एसआईआर कार्य को समयबद्ध एवं शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाएगा।

