छात्राओं की रचनात्मकता और नवाचार ने किया सभी को प्रभावित
अतुल्य भारत चेतना
रईस
रुपईडीहा/बहराइच। रुपईडीहा के साकेत नगर स्थित आचार्य रमेश चन्द्र गर्ल्स इंटर कॉलेज में बुधवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी तथा बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा और नवाचार से सभी को प्रभावित किया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन
इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
प्रदर्शनी में विज्ञान, पर्यावरण, कला और संस्कृति से संबंधित विषयों पर आकर्षक मॉडलों व कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिश्चंद्र ने किया । विद्यालय परिसर उत्साह, ऊर्जा और सृजनात्मकता से सराबोर रहा। छात्राओं ने विज्ञान प्रयोगों के माध्यम से आधुनिक तकनीक और नवाचार की झलक प्रस्तुत की, वहीं कला प्रदर्शनी में उनकी कल्पनाशीलता और सौंदर्यबोध ने सभी का मन मोह लिया। बाल मेले में विद्यार्थियों ने स्वनिर्मित सामग्री, खेलों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिश्चंद्र ने छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, आत्मविश्वास और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं।

उन्होंने छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन छात्राओं के उत्साहवर्धन और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मान वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में आईसीपी के प्रबंधक तरनजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा रमेश सिंह रावत, एसएसबी इंस्पेक्टर ऋतुराज, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिश्चंद्र, प्रबंधक यशपाल,प्राचार्या आशा बिष्ट,शिक्षक रुद्रसेन वर्मा, आईसीपी के राजकुमार वर्मा सहित विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

