रामलीला महोत्सव में हुआ अशोक वाटिका विध्वंस और लंका दहन का भव्य मंचन
अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। कस्बे के गौशाला भवन में आयोजित रामलीला महोत्सव में रविवार की रात लंका दहन की अद्भुत लीला का मंचन किया गया। मंचन के दौरान हनुमानजी द्वारा अशोक वाटिका तहस-नहस करने और पूंछ में लगी अग्नि से पूरी लंका को जलाने का दृश्य इतना जीवंत रहा कि दर्शक भावविभोर होकर जयकारे लगाने लगे।

इसे भी पढ़ें (Read Also): अनमोल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस बच्चों को याद आए आदर्श शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन
इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर
अशोक वाटिका में सीता की खोज
बारहवें दिन की लीला का शुभारंभ डॉ. रामकुमार गुप्ता ने किया। मंचन की शुरुआत उस दृश्य से हुई जिसमें हनुमानजी समुद्र पार कर लंका पहुंचते हैं और अशोक वाटिका में माता सीता की खोज करते हैं। वहां राक्षसियों द्वारा माता सीता को दिए जा रहे कष्टों को देखकर हनुमानजी ने प्रभु श्रीराम की दी हुई मुद्रिका माता सीता के समक्ष रखकर अपना परिचय दिया।

रावण की सेना से संघर्ष
इसके उपरांत हनुमानजी ने अशोक वाटिका में वृक्ष तोड़े और फल खाए, जिसे रोकने पर पहरेदार असफल रहे। सूचना पाकर रावण ने पहले अपने पुत्र अक्षय कुमार और फिर पुत्र मेघनाथ को हनुमान को पकड़ने भेजा। अक्षय कुमार का वध कर हनुमानजी ने पूरी सेना को परास्त कर दिया। मेघनाथ और हनुमानजी के बीच हुए संवाद को दर्शकों ने खूब सराहा। अंततः मेघनाथ ने हनुमानजी को ब्रह्मास्त्र से बांधकर रावण दरबार में प्रस्तुत किया।

पूंछ में लगी आग और लंका दहन
रावण दरबार में हनुमानजी की उद्दंडता देखकर राक्षसों ने उनकी पूंछ में आग लगा दी। तभी हनुमानजी ने लघुरूप धारण कर पूरी लंका में कूद-कूदकर महलों में आग लगा दी। केवल विभीषण का महल उन्होंने सुरक्षित छोड़ा। देखते ही देखते सोने की लंका धू-धू कर जल उठी।
इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
आकर्षक झांकी और जीवंत अभिनय
सोने की लंका की शानदार झांकी सीनरी डायरेक्टर सुनील कुमार, अभिषेक गोयल और सोनू कश्यप द्वारा तैयार की गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

- राम की भूमिका सतीश प्रजापत ने निभाई।
- लक्ष्मण बने राकेश प्रजापति, सीता की भूमिका शिवम गोयल ने निभाई।
- हनुमान का सशक्त अभिनय आशु गर्ग ने किया।
- रावण की भूमिका शगुन मित्तल एडवोकेट ने निभाई।
- सुग्रीव बने रोहित नामदेव, अक्षय कुमार विराट नामदेव, जबकि अंगद की भूमिका अनमोल शर्मा ने की।

भारी संख्या में पहुंचे दर्शक
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के सचिव आलोक गर्ग, कोषाध्यक्ष संजू वर्मा, रोहित प्रमोद गोयल, डॉ. रामकुमार गुप्ता, अतुल कुमार गर्ग, सुशील कुमार सिंघल, शगुन मित्तल एडवोकेट, सभासद राकेश गर्ग, डिंपल अग्रवाल, डॉ. पंकज, पवन जैन सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था हेतु चौकी प्रभारी किला गेट विनोद कुमार राघव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं, नगर पालिका की ओर से विशेष सफाई व्यवस्था कराते हुए कली चुने आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई।

