अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का शुक्रवार को कैराना पहुंचने पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत स्थल पर “भाकियू जिंदाबाद”, “राकेश टिकैत जिंदाबाद” तथा “स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत अमर रहे” के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
इसे भी पढ़ें (Read Also): जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा शांति व स्थिरता की राहें खोलेगा
इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
पुष्प-मालाओं और स्मृति चिन्ह से किया अभिनंदन
कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित स्वर्गीय चौधरी सिताब सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने राकेश टिकैत का पुष्प-मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाकियू शामली जिला सचिव गुरदीप चौधरी ने उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में माँ भगवती की प्रतिमा भेंट की।
नेतृत्व के प्रति उत्साह और समर्थन
राकेश टिकैत के आगमन पर भाकियू कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में जुटे समर्थकों ने उनके नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए किसान हितों की लड़ाई को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर
कार्यक्रम में रहे ये पदाधिकारी व कार्यकर्ता
इस मौके पर संगठन के शामली जिलाध्यक्ष शांता प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल खाटियान, मंडलाध्यक्ष राजेश प्रधान, युवा जिलाध्यक्ष मोहित शर्मा, कैराना ब्लॉक अध्यक्ष इंतज़ार प्रधान, नगराध्यक्ष इनाम चौधरी, इमरान चौधरी, हाजी मोहम्मद, हनी चौहान, गय्यूर अली, दाऊद प्रधान, नवाब बागवान, सुरेश विश्वकर्मा, विषणा देवी, मीनू देवी, जावेद, सागर, विशाल समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

