अतुल्य भारत चेतना
रईस
रुपईडीहा/बहराइच। शारदीय नवरात्र एवं दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर रुपईडीहा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाया गया है। मंगलवार को थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस ने मुख्य मार्ग, दुर्गा पूजा पंडालों, भीड़भाड़ वाले स्थानों तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त कर लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। थाना प्रभारी ने आयोजकों को सुरक्षा मानकों का पालन करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें (Read Also): 16वाँ श्री गणेश महोत्सव में खाटूश्याम बाबा की झांकी व आरती कर भावविभोर हुए श्रद्धालु
इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर
उन्होंने बताया कि पूरे नवरात्र एवं दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान पुलिस की विशेष गश्त जारी रहेगी, साथ ही पंडालों और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। इस मौके पर थाना प्रभारी ने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि नवरात्र एवं दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान शांति, सौहार्द एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए पुलिस हर स्तर पर सक्रिय है।

