Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

Vidisha news; नटेरन में बारिश के मौसम में भी नहीं मिल रहा पेयजल, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अतुल्य भारत चेतना
ब्युरो चीफ हाकम सिंह रघुवंशी

नटेरन। सगड़ बांध हिनोतिया माली परियोजना से पेयजल आपूर्ति होने के बावजूद नटेरन जनपद एवं तहसील मुख्यालय पर पेयजल संकट गहराता जा रहा है। स्थिति यह है कि टंकी से मात्र सौ मीटर दूरी पर स्थित नलों तक भी पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इससे बाजार मोहल्ला, खाकी वाले मंदिर क्षेत्र समेत कई इलाकों के लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या के त्वरित समाधान की मांग की।

इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा

मोहल्लों में हफ्तों से सूखे नल

ग्रामीणों ने बताया कि कई मोहल्लों के नलों में महीनों से पानी नहीं पहुंच रहा है। कुछ क्षेत्रों में एक दिन छोड़कर नल चलाए जाते हैं। लेकिन यदि किसी दिन टंकी भरने में समस्या आ जाए तो चार-चार दिन तक नल नहीं चलते। वर्तमान में आधे नटेरन में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित है।

इसे भी पढ़ें : श्रावस्ती जिले के पौराणिक इतिहास एवं भौगोलिक विस्तार तथा यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में पूरी जानकारी

गर्मी का अंदेशा, बरसात में भी हाहाकार

ग्रामीणों ने कहा कि जब बरसात में यह स्थिति है, तो गर्मियों में हालात और अधिक गंभीर हो जाएंगे। उन्होंने चिंता जताई कि जल जीवन मिशन और ग्राम पंचायत आपसी लापरवाही का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ते हैं, जबकि पीने के पानी की स्थायी समस्या का समाधान अब तक नहीं किया गया।

इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स

जिम्मेदारियों के बंटवारे पर सवाल

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि नटेरन जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिव का अतिरिक्त चार्ज एक ही व्यक्ति के पास होने से समस्याओं का समय पर निस्तारण नहीं हो पा रहा है। नलों में कभी-कभी पानी आने पर भी अचानक सप्लाई रोक दी जाती है। ग्रामीणों ने कहा कि आज तक नटेरन में नियमित रूप से प्रतिदिन नल नहीं चले।

इसे भी पढ़ें : श्रावस्ती जिले के पौराणिक इतिहास एवं भौगोलिक विस्तार तथा यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में पूरी जानकारी

अधिकारियों का आश्वासन

एसडीएम अजय प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने शुक्रवार को पेयजल संकट संबंधी ज्ञापन सौंपा है। संबंधित विभाग को पत्र भेज दिए गए हैं और शीघ्र ही नटेरन में पेयजल आपूर्ति को सुचारु करवाया जाएगा।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text